uttrakhand: 01 अप्रैल से बिजली और पानी के दामों में 12 फीसदी तक की जाएगी बढोत्तरी
इस बिच उत्तराखंड से पानी और बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जी हाँ उत्तराखंड में आने वाले महीने यानि एक अप्रैल से बिजली के साथ साथ पानी के दामों में भी बढ़ोत्तरी होने वाली है।
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरे प्रदेश में एक अप्रैल से बिजली की दरों में 12 फीसदी तक की बढोत्तरी की जा रही है। इस संबंध में उत्तराखंड उर्जा निगम ने प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेज दिया है, जो इस हफ्ते होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है।
इसके अलावा उत्तराखंड जल संस्थान ने सरकार से पानी की दरों में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने की मंजूरी ले ली है। इससे एक अप्रैल से प्रदेश भर में पानी प्रति तिमाही 150 से 200 रुपये मंहगा हो जाएगा।