1 अप्रैल 2023 से देश भर में बदले जायेंगे ये 7 नियम
हर महीने की पहली तारीख कई नियमों में बदलाव लेकर आती है. लेकिन लेकिन इन महीनो में हर साल 1 अप्रैल की तारीख खास होती है, क्योंकि भारत में इस दिन से वित्त वर्ष भी बदल जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि 7 दिन बाद क्या-क्या बदलने जा रहा है.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल जब फरवरी में अपना बजट भाषण पढ़ा था. तब आयकर से जुड़े नियमों में व्यापक बदलाव का ऐलान किया था.
ये सभी नियम इसी 1 अप्रैल 2023 से लागू हो जाएंगे.
1-रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी
2-एमिशन से जुड़े नियमो में बदलाव
3-गाड़ियों के दामों में महंगाई
4- कर मुक्त होगी 7.5 लाख की आय
5-नई कर व्यवस्था की जाएगी डिफॉल्ट
6- सोने की हॉलमार्किंग से जुड़े नियमो में बदलाव
7-आधार से पैन का लिंक होना अनिवार्य