पूर्व शिक्षक नेता स्व बहादुर सिंह मेहता की तेरहवीं में जिलाप्रशासन व पुलिस विभाग ने उनकी याद में किया पौधरोपण
दिवंगत पूज्य पिताश्री स्व बहादुर सिंह मेहता पूर्व शिक्षक नेता की तेरहवीं(पीपलपानी) के अवसर पर जिलाप्रशाशन पुलिस विभाग और वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा जी के सानिध्य से पूज्य पिताश्री की स्मृति में उनकी यादों को
आजीवन जीवंत रखने के लिए उनकी याद में चंदन, सीता अशोक का पेड़ रोपित किया गया। वही आसपास फलदार पेड़ो का पौधरोपण किया
इस दौरान उपजिलाधिकारी हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के कुमाऊ मंडल के सहायक महाप्रबंधक महिमन सिंह डसीला, पूर्व व्यापार कर आयुक्त लक्ष्मण सिंह डसीला, जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिंह बिष्ट डसीला आदि द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया