प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने देहरादून स्मार्ट सिटी पर बड़ा तंज कसा है
देहरादून -प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने देहरादून स्मार्ट सिटी पर बड़ा तंज कसा है हरीश रावत खुद सड़क पर उतर गए और सवालकरने लगे हरीश रावत ने कहा कि
देहरादून जिसको हम #स्मार्ट_सिटी कह रहे हैं, उसकी सड़क की बानगी केवल अरविंद रोड नहीं है और भी कई सड़कें हैं जिनमें मेरा गाड़ी से निकलना हुआ।
मैं उन #सड़कों का वीडियो आप सबके संज्ञान में डाल रहा हूं और मैं जानता हूं बरसात का समय है, मगर फिर भी थोड़ा-बहुत जितना स्थितियों को सुधारा जा सकता है, सुधारा जाना चाहिए।
यह लगना चाहिए कि #पीडब्ल्यूडी का महकमा और नगर निगम, शहरी विकास चिंतित हैं, तो लोग झटके भी झेल लेंगे। मगर कोई चिंता तो व्यक्त करे, कोई दिखाए तो सही हम चिंतित हैं।