Khaber salt से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सड़क पर बैठकर दिया धरना और सरकार दी ये चेतावनी

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की बदहाल सड़कों के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोहान चैक पोस्ट पर अपने समर्थकों के साथ सड़क पर दिया धरना

 

 

 

 

अल्मोड़ा जिले के विभिन्न सड़कों की बदहाल स्तिथि को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मोहान चैक पोस्ट पर अपने समर्थकों के साथ सड़क के गड्ढों में बैठकर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

 

 

 

प्रदर्शन के चलते मोहान चैक पोस्ट अपने समर्थकों के साथ देर तक धरना दिया जिससे वाहनों का काफी लम्बा जाम लग गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पर्यटक नगरी जिम कार्बेट पार्क रामनगर तथा सल्ट क्षेत्र के साथ पौड़ी गढ़वाल से जोड़ने वाली सड़कें आज बदहाल हैं। चालक, परिचालक जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

 

 

 

 

 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। कहा कि डबल इंजन सरकार को उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है। उन्होंने कहा स्थान विशेष के नाम बदलने से तरक्की नहीं होती। धरातल पर कुछ काम भी कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा यदि एक माह सड़कों की हालत नहीं सुघरी तो वह जगह -जगह जाकर सड़कों पर बैठकर घरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *