Khaber videsh जाने वालों के लिए कनाडा में भारतीयों को मिलेगा 5 साल का बीजा कनाडा सरकार ने बनाई ये योजना

0
ख़बर शेयर करें -

कनाडा नेअप्रवासियों के लिए एक बड़े तोहफे का ऐलान किया है, जिसका सबसे अधिक फायदा भारतीयों खासकर पंजाबियों को मिलेगा। कनाडा ने अप्रवासियों की वीजा संख्या में एक बड़ी वृद्धि की घोषणा की है, जिसमें 2025 तक प्रति वर्ष पांच लाख लोगों को देश में लाने का लक्ष्य है ।

 

 

 

 

 

आप्रवासन मंत्री सीन फ्रेजर ने मंगलवार को बताया कि नई योजना परिवार के सदस्यों और शरणार्थियों के साथ-साथ आवश्यक कार्य कौशल और अनुभव के साथ अधिक स्थायी निवासियों को स्वीकार करने पर जोर देती है। विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी ने भी सरकार की इस योजना का स्वागत किया है।

 

 

 

 

 

 

आव्रजन मंत्री सीन फ्रेजर ने मंगलवार को नए लक्ष्यों का खुलासा करते हुए कहा कि कनाडा ने देश में प्रवेश करने वाले प्रवासियों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए एक नई योजना जारी की है। कनाडा कामकाजी लोगों की कमी का सामना कर रहा है और उसका मकसद 2025 तक हर साल पांच लाख प्रवासियों को देश में प्रवेश देना है। विपक्षी कंजर्वेटिव दल ने इस योजना को स्वीकार किया है। फ्रेज़र ने कहा, ” कोई गलती न करें। कनाडा में अधिक लोगों के आने से अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचेगा।”

 

 

 

 

 

 

नई योजना के तहत 2023 में 4,65,000 लोगों को देश में प्रवेश दिया जाएगा, 2025 में यह बढ़कर पांच लाख हो जाएगा। आव्रजन विभाग के अनुसार, पिछले साल 4,05,000 लोगों को बतौर स्थायी निवासी प्रवेश दिया गया था। इससे विभिन्न क्षेत्रों में खाली पड़े करीब 10 लाख पदों के भरने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा, ” कनाडा में लाखों नौकरियां हैं..प्रवासी पहले ही करीब हर क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। हम प्रवासियों को स्वीकार किए बिना अपनी आर्थिक क्षमताओं को बढ़ा नहीं सकते।” कनाडा की आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए यह कदम जरूरी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *