अल्मोड़ा वासियो के लिए आज से बढ़ेंगे पानी के दाम, लोगों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। प्रदेश में एक अप्रैल यानी आज से बिजली के साथ ही पानी भी महंगा हो जाएगा। अल्मोड़ा जिले में पानी की बढ़ी कीमतों का नया टैरिफ प्लान लागू होगा। पानी के बिल में 9 से 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

लोग हुए परेशान

ऐसे में जिले के करीब एक लाख उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जिससे उनमें आक्रोश है। लोगों ने कहा पहले से ही वे महंगाई से जूझ रहे हैं। खाद्य सामग्री की वस्तुओं के साथ बिजली भी महंगी हो गई है। अब पानी की कीमत बढ़ाकर उन पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। कहा कि कब तक वे महंगाई की मार सहते रहेंगे। सरकार को उन्हें राहत देने के गंभीरता से प्रयास करने चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। वहीं जल संस्थान के ईई अरुण कुमार सोनी ने कहा कि फिलहाल नया टैरिफ हमें नहीं मिला है। लेकिन एक अप्रैल से पानी की नई दरें लागू हो जाएंंगी।

बढ़ते दाम को लेकर क्या कहा लोगो ने

बिजली के बाद पानी की कीमत भी बढ़ाई जा रही है। ऐसे में हमें महंगाई की मार सहनी पड़ैगी। जबकि सरकार को हमें राहत देने को गंभीरता दिखानी चाहिए।
हिमानी उपाध्याय, दुबालखोला।

पहले ही महंगाई से हमें परेशान किया है। अब पानी की कीमत बढ़ाकर हमारी परेशानी को अनदेखा किया गया है। सरकार कब हमें महंगाई से राहत देगी।
जानकी नयाल, मालगांव।

बिजली, पानी, खाद्य सामग्री सभी महंगा हो गया है। ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार को हमें राहत देनी चाहिए।
पंकज भाकुनी, अल्मोड़ा।

हमारी परेशानी सरकार को नहीं दिख रही है। आम आदमी के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। बिजली, पानी के दाम बढ़ाकर हम पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है।
सचिन नयाल, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *