बागेश्वर जिला मुख्यालय में फुटबॉल टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता रोमांचक मुकाबला
बागेश्वर जिला मुख्यालय में ऐतिहासिक नुमाईश मैदान में ऑलइंडिया टीवीएस फुटबॉल टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता की जारी। टूर्नामेंट के छठे दिन का मुकबला स्पोर्ट्स स्टेडियम मयू उत्तर प्रदेश बनाम गोल्डेन बूट सॉकर एकेडमी गाजियाबाद यूपी की टीम के बीच रोमांचकारी मुकाबला खेल गया
जिसमें प्रथम हाफ में ही यूपी मयू की टीम ने आक्रमक खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 02 गोल दागते हुए मुकाबला 2-0 से मैच अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट ख़ास यह रहा गाजियाबादबयूपी की टीम से विदेशीमूल के 02 नाइजीरियन खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया परन्तु अपनी टीम को जीत नही दिला सकें। गाजियाबाद की टीम अंतिम हाफ तक संघर्ष करती रही परंतु एक भी गोल नही कर पाई।
06 नवंबर को लुधियाना पंजाब व यूपी मयू टीम के बीच मुकाबला होगा। वहीं फ्रेंड्स क्लब सोसाइटी के सचिव कमल जगाती ने जानकारी दी फ्रेंड्सक्लब बागेश्वर के तत्वावधान में ऑल इंडिया प्राइजमनी फुटबॉल प्रतियागिता का आयोजन 30 अक्टूबर2022 से नुमाईशखेत मैदान शुरु हुआ।
टूर्नामेंट में 15 टीमें भाग लेंगी 13 नवंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल होगा विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 01लाख व उपविजेता को 50 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। उन्होंने ज़िले के खेल प्रेमियों से टूर्नामेंट के दौरान सभी मैचों को देखने की अपील की गई।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया