पहाड़ की विभिन्न ज्वलन्त समस्याओं पर फ़िल्म माटी पहचान एक बार देखिये : मनमोहन चौधरी फिल्म के लेखक

0
ख़बर शेयर करें -

माटी पहचान कुमाउँनी फिल्म का अल्मोड़ा के दर्शक ले रहे लुफ्त फ़िल्म देखने की अपील की लेखक मनमोहन चौधारी ने

 

 

 

स्थानीय आरसीएम हॉल में 23 सितंबर से चल रही फीचर फिल्म माटी पहचान दर्शकों का मान हो रही है शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ माटी पहचान कुमाऊनी भाषा की फिल्म का आनंद लिया

 

 

 

 

 

और फिल्म के कलाकार श्री नरेश बिष्ट श्री शेखर कुमार और निर्देशक कलाकार श्री अजय बेरी को मॉल में अपने बीच पाकर करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया तथा खूब सेल्फी एवं फोटो खिंचवाई इस अवसर पर फिल्म के लेखक रंगकर्मी मनमोहन चौधरी भी उपस्थित रहे उन्होंने इस सहयोग के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता लखचौरा प्रबंधक अधिवक्ता शेखर लखचौरा का हृदय से आभार व्यक्त किया माटी पहचान फिल्म में पहाड़ की विभिन्न ज्वलन्त समस्याओं की एक गाँव की प्रेम कहानी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है

 

 

 

 

 

 

तथा उत्तराखंड के 15 स्थानों पर पीवीआर में प्रदर्शित किया गया है फिल्म के प्रोड्यूसर श्री फराज शेरे द्वारा अपने फार्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर नई दिल्ली के बैनर तले इसे प्रदर्शित किया गया है फिल्म के निर्देशक/ लेखक संगीतकार सहित कई कलाकार सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से जुड़े हैं रंगकर्मी मनमोहन चौधरी ने सदस्यों का आभार प्रकट किया है तथा अधिक से अधिक दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की है

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *