राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने लहराया जीत का परचम
सोनीपत खरखौदा में सूर्या फाउंडेशन झिंझोली ने दो दिवसीय राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता करवाई, जिसमें 10 प्रदेशों की 13 टीमों शामिल हुई।
उत्तराखंड की टीम ने प्रतियोगिता जीती
गुरुवार को प्रतियोगिता के फाइनल में उत्तराखंड व राजस्थान के मध्य मुकाबला हुआ उतराखंड की टीम विजेता रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललित मोहन यादव ने भारत माता के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके विजेता टीम को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास के लिए खेल कूद अत्यंत आवश्यक है। जितना लोग खेल के साथ जुड़ेंगे स्वस्थ रहेंगे, अनुशासित बनेगें व उनके अंदर समरसता का भाव जागेगा। युवा का एकत्र होने का मतलब ही विकास है।
खेलकूद के माध्यम से जब खिलाड़ी एकत्रित अपने-अपने प्रदेशों की समस्याओं की चर्चा करते हैं तो वे एक दूसरे के सहयोग से समस्याओं पर नियंत्रण कर लेते हैं। मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, आंध्रा प्रदेश की टीम ने अपने अपने स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। कामेश्वर दलाई, नंदकिशोर , प्रमोद आसरे, गोपाल, शत्रुहन कश्यप, अजय तथा इस कार्यक्रम के कैंप चीफ बिनोद कुमार महतो भी उपस्थित थे।