सोमेश्वर में क्विज़ और आर्ट कम्पटीशन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार से छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

 

आज दिनांकआज दिनांक 01/10/2022 को हमारे अटल आदर्श शहीद कैप्टन बहादुर सिंह कैडा इंटर कॉलेज सलौज में 02 अक्टूबर गाधीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में काग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर श्री कुन्दन सिंह भण्डारी जी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया,

 

 

 

 

विशिष्ट अतिथि के तौर पर सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री राजू भट्ट और एस. सी. प्रकोष्ठ के विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राहुल आर्या को बुलाया गया| जहाँ 2 अक्टूबर गाधीं जयंती के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए

 

 

 

 

वरिष्ठ समाजसेवी और ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर, श्री कुन्दन सिंह भण्डारी जी द्वारा इसी विध्यालय से शिक्षा ग्रहण करने से उनका इस स्कूल के प्रति अपना एक सम्मान और गहरा लगाव है इस कारण उनके द्वारा क्षेत्रीय छात्र छात्राओं के भविष्य के प्रति जागरूक करने हेतु एक क्विज़ और आर्ट कम्पटीशन कराया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार से छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढाया|

 

 

 

 

 

साथ ही भण्डारी जी ने हमारे युवा साथी जो कि भविष्य में फौज में जाने का सपना संजोये रहते है उनके लिए NCC एक सुनहरा अवसर होता है इस कारण NCC छात्रों को पढाई और कई प्रकार के NCC ट्रेनिंग विडियो सेव कर रखने के लिए,

 

 

 

 

 

 

और परिक्षा पत्र बनवाने के लिए दो कम्प्यूटर अपनी तरफ से तुरंत प्रभाव से देने की घोषणा की भण्डारी जी द्वारा अपनी ओर से भविष्य में ऐसी तमाम प्रतियोगिताएं कराये जाने और मेघावी छात्र छात्राओं को उचित पुरूस्कृत कर क्षेत्र में विद्यार्थी वर्ग का भविष्य निर्माण में सहायता करने का आश्वासन दिया गया|

रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *