विकास खण्ड कपकोट के अन्तिम गांव कीमू में पहली बार पूर्व विधायक व ब्लॉक प्रमुख पहुँचे गाड़ी से
विकास खण्ड कपकोट के अन्तिम गांव कीमू में पहली बार पूर्व विधायक व ब्लॉक प्रमुख पहुँचे गाड़ी से ।
देश आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर और केन्द्र सरकार के 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्य क्रम में प्रतिभाग करने के लिए पूर्व काबिना मंत्री श्री बलवन्त सिह भौर्याल जी व ब्लांक प्रमुख गोविन्द सिह दानू
अन्तिम छोर में बसे गांव कीमू में पहली बार गाडी से पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाडो व फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया गांव में पहुंचने पर सर्व प्रथम लाटू देवता मन्दिर पहुंचकर पूजा अर्चना की व लोक कल्याण की कामना की ‘
लो० नि० वि० से स्वीकृत 5 कि० मी० मोटर मार्ग जिनकी लागत रू = 9०/ लाख है उसका उद्घाटन भी पूर्व विधायक, व प्रमुख अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा 15 अक्टूवर 2021 को किया था ठेकेदार पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत विक्रम सिह शाही जी द्वारा मात्र 8 माह में रोड की कटिग कर गाडियो आवाजाही हेतु बनाने हेतु गामिणो ने सभी जनप्रतिनिधियो व ठेकेदार का आभार व्यक्त किया , देश आजादी के पहली बार मोटर मार्ग बनने पर गाड़ी से पहुंचे
पूर्व विधायक द्वारा केंद्र सरकार की 8 साल सेवा सुशासन व गरीव कल्याण योजनाओ के बारे मे विस्तार से ग्रामीणों को किनान सम्मान , आयुष्मान कार्ड जन धन खाते उज्जवला गैस गरीवी राशन वितरण की जानकारी दी
प्रमुख गोविन्द सिह दानू ने क्षेत्रीय विधायक सुरेश गाडियां व पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया व पूर्व से प्रस्तावित 2 Km शेष सड़क व पिथोरागढ़ के अन्तिम गांव नामिक को वागेश्वर से जोडने हेतु प्रस्तावित 3km मार्ग भी शीघ्र स्वीकृत व निविदा करवाने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर उम्मेद शाही पुर्व जिला अध्यक्ष राम सिह कोरगा जी पूर्व ब्लांक प्रमुख मनोहर राम जी भवान सिह दान सिंह, दुर्गा मेहता , ग्राम प्रधान ममता देवी प्रकाश रतैला आदि मौजूद थे
दूरसंचार से जियो टावर से जोडने के लिए भी ग्रामीणों ने सभी जनप्रतिनिघियो का आभार व्यक्त किया ॥
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया