बागेश्वर पिथौरागढ़ एनएच पर खड़े ट्रक में लगी आग ट्रक जलकर हुआ खाक

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर पिथौरागढ़ NH309A पर घिघारूतोला में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में आग लग गई। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ट्रक जल कर खाक हो गया।

 

 

हालांकि ट्रक में घटना के समय कोई बैठा नहीं था और सामान आदि भी नहीं था। फायर सर्विस ने आग को आसपास के घर और जंगलों में फैलने से बचा लिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

 

 

घिंघारूतोला के समीप खड़े ट्रक की सूचना डीसीआर में पहुंची। फायर सर्विस के वाहन उस दिशा को दौड़ गए। हालांकि फायर की पहुंचने से पहले ट्रक जलकर खाक हो गया। फायर अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि उन्हें लगभग डेढ़ बजे सूचना मिली।

 

 

तत्काल टीम रवाना हुई। आधे घंटे से पहले वहां टीम पहुंच गई। ट्रक संख्या यूपी- 32-1873 में आग लगी थी। आग को पंपिंग करके पूर्ण रूप से बुझाया गया। पास की दुकानों और आवासीय मकानों की तरफ आग को फैलने से रोक दिया गया है।

 

 

उन्होंने बताया कि बड़ी घटना टल गई है। घटना की जांच की जा रही है। टीम में एएफएम गणेश चंद्र, रविंद्र भट्ट, राजेंद्र प्रसाद, चंद्र प्रकाश आदि शामिल थे।

 

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *