फायर स्टेशन बागेश्वर ने स्कूली बच्चों को सिखाये अग्नि सुरक्षा के गुर
*फायर स्टेशन बागेश्वर द्वारा नगर क्षेत्रांतर्गत स्कूली बच्चों/शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर किया जागरूक।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय श्री हिमांशु कुमार वर्मा जनपद बागेश्वर* द्वारा आगजनी की घटनाओं के रोकथाम अग्निशमन के दृष्टिगत विभिन्न संस्थानों/स्कूलों आदि का फायर रिस्क निरीक्षण करने, संस्थानों में नियुक्त स्टाफ को फायर उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिये जाने व आग से बचाव की जानकारी दिये जाने आदि के सम्बन्ध में समस्त फायर स्टेशन प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में दिनांकः *22-11-2022* को प्रभारी अग्निशमन LFM गणेश चंद्र बागेश्वर के नेत्रत्व में फायर टीम द्वारा नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित *केंद्रीय विद्यालय बागेश्वर का अग्निशमन के दृष्टिकोण से फायर रिस्क निरीक्षण कर मौक ड्रिल का आयोजन किया गया।
अग्नि संबंधी व्यवस्थाओं को चैक किया गया तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं/उपस्थित स्टाफ को फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने के प्राथमिक उपायों व फायर उपकरणों के बारे में जानकारी दी गयी।*
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया