चंपावत को मॉडल जिला बनाने की दिशा में तेजी से हो रहा काम-सीएम धामी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जनपद चंपावत को माडल जिला बनाने की मंशा के अनुरूप चंपावत में विभिन्न विकास कार्य लगातार किए जा रहे है ,और साथ ही कार्यों को धरातल पर लाने हेतु कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति भी उत्तराखंड शासन से जारी हो रही है।
इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जनपद चंपावत में उत्तराखंड ग्रामीण उत्थान (एकल एवं कलस्टर ग्राम) योजनान्तर्गत होम स्टे कलस्टर योजना के अंतर्गत बनकटिया श्यामलाताल में हाट मार्केट का निर्माण कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा बनकटिया श्यामलाताल में हॉट मार्केट निर्माण अंतर्गत 90.28 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति देते हुए चालू वित्तीय वर्ष में रुपए 45.00 लाख की धनराशि जारी की गई है।
रिपोर्ट- रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें