गुजरात से गुमशुदा को कौसानी पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

0
ख़बर शेयर करें -

थाना कौसानी पुलिस द्वारा गुजरात से गुमशुदा को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

  *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर श्री अमित श्रीवास्तव द्वारा प्रत्येक थाना/चौकी को मिलने वाली शिकायत /सहायता* के लिये त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दिनांक 22.9.2022 की रात्रि में गुजरात के श्री अश्विन यादव द्वारा टेलीफोनिक से सूचना दी कि गुजरात से विगत 15 सितंबर से राजकोट गुजरात से मयूर कुमार पुत्र विक्की भाई निवासी खाकीजलिया राजकोट गुजरात उम्र 30 वर्ष गुमशुदा हो गया है जिसकी लोकेशन कौसानी क्षेत्र में आ रही है।

उसी लोकेशन के आधार पर गुमशुदा के भाई अश्विन कुमार और विहुल कुमार कौसानी थाने में आए उक्त सुचना पर थानाध्यक्ष संजय बृजवाल द्वारा मय पुलिस टीम, मयूर कुमार के परिजनो को साथ लेकर थाना क्षेत्र में तलाश की और गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।*

परिजनों द्वारा बागेश्वर पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर *उत्तराखंड पुलिस* की प्रशंसा व आभार व्यक्त किया।

     रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *