उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग कर मरीजो को दे बेहतर सुविधाएं: डीएम

डीएम विनीत तोमर ने मंगलवार को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग कर मरीजो को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
🔹मरीजों को दी जा रहीं सुविधाओं की जानकारी ली
इस मौके पर डीएम ने निर्माणाधीन भवनों के बारे में विभिन्न जानकारियां ली। कार्यदाई संस्था समेत ठेकेदार को समय पर और गुणवत्ता से काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को दी जा रहीं सुविधाओं की जानकारी ली।
🔹खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग किया जाय
अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल की जो भूमि खाली पड़ी हुई है, उसका सदुपयोग किया जाए। खाली पड़ी भूमि में विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। यहां प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा, परियोजना प्रबंधक सीएनडीएस हरीश प्रकाश समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।