एक्शक्लूसीव वीडियो यहाँ बारिश बनी आफत जलस्तर बड़ा, दिल्ली के पर्यटकों की कार नदी बही
देर रात जिले में हुई तेज बारिश से क्यारी गांव स्थित खिचड़ी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया वहीं इसी बीच क्यारी के एक रिसोर्ट में कई रुके हुए दिल्ली केवपर्यटक रविवार को रामनगर को आते वक्त पर्यटक की एक कार पानी में बह गयी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को बमुश्किल जान बचायी
जानकारी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के पर्यटक अपनी कार संख्या DL9CAX0532 से क्यारी गांव के एक रिसोर्ट में रुके हुये थे बीती रात तेज बारिश होने से क्यारी की खिचड़ी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था
नदी के दोनों ओर किसी तरह के सुरक्षा बोर्ड नहीं होने से आज पर्यटकों ने अपनी कार से नदी पर करने की कोशिश की जिससे कार पानी के तेज बहाव में बह गई जिसके बाद गांव के ग्रामीण ने काफी देर की कड़ी मशक्क्त के बाद पर्यटकों को सकुशल बचाया गया गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई