अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए कार्यकारिणी का किया गया विस्तार
अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए कार्यकारिणी का किया गया विस्तार
अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक कैलाश गुरुरानी ने 5 अक्टूबर को होने जा रहे दशहरा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए कार्यकारिणी का विस्तार किया है
जिसमें सभासद मनोज जोशी कृष्ण बहादुर सिंह हरीश कनवाल को सह संयोजक रवि गोयल नीरज बिष्ट को सांस्कृतिक सह संयोजक सलमान अंसारी व हर्षित टम्टा को सोशल मीडिया प्रमुख आशीष गुरुरानी निखिल टम्टा को प्रचार प्रसार प्रमुख की जिम्मेवारी दी गई है
कैलाश गुरुरानी ने बताया कि दशहरा महोत्सव के अनुरूप आने वाले समय में कार्यकारिणी का और भी विस्तार किया जा सकता है । दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की सचिव मनोज सनवाल व सांस्कृतिक संयोजक धर्मेंद्र बिष्ट व समिति के सदस्यों ने इनके मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि इस बार का दशहरा भव्य होगा ।