Exclusive :-ऐसे में न करें जल्दीबाजी इस तरह धसती है अचानक रोड देखिये लाइव वीडियो
खबर विकासनगर से हैं जहां सड़क धसने का लाइव वीडियो सामने आया है। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर काकड़ी खड्ड के पास सड़क का कुछ हिस्सा अचानक से धसने लगा।
सड़क से गुजर रहे राहगीरों द्वारा इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। पीडब्ल्यूडी साहिया की टीम द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से पहाड़ की कटिंग कर रोड को आवाजाही के लिए सुचारू किया।