अल्मोड़ा में हर नौवां मरीज सर्दी, जुकाम, वायरल से पीड़ित,इतनी पहुँची कोविड संक्रमितों की संख्या

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण के बीच वायरल का प्रकोप बढ़ गया है। हालात यह हैं कि अस्पताल में पहुंचने वाला हर नौवां मरीज सर्दी, जुकाम, वायरल से पीड़ित है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होते ही स्वास्थ्य विभाग ने इन बीमारियों से जूझ रहे अधिकांश लोगों की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया है।

30 प्रतिशत बच्चे है शामिल

सोमवार को जिला अस्पताल में ओपीडी 520 रही। इनमें से 60 मरीज सर्दी, जुकाम, वायरल से पीड़ित मिले। प्रभारी पीएमएस डॉ. कुसुमलता ने बताया कि अस्पताल पहुंचने वाला हर नौवां मरीज इन बीमारियों से पीड़ित मिल रहा है। इनमें 30 प्रतिशत बच्चे शामिल हैं। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इनमें से अधिकांश मरीजों की कोरोना जांच की जा रही है।

 बताया कि मौसम में बदलाव इसकी बड़ी वजह है। गर्मी बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़ों का प्रयोग बंद कर दिया है। सुबह-शाम गुनगुनी ठंड से लोग बीमार हो रहे हैं। उन्हें विशेष सावधानी बरतनी होगी। खासकर बच्चों को ठंडे पानी से परहेज करना होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त दवा है।

दो कोरोना संक्रमित मिले
 
 जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ा है। सोमवार को जिला अस्पताल में वारल से पीड़ित 12 मरीजों की कोरोना जांच की गई। इनमें से दो लोग कोरोना संक्रमित निकले। पीएमएस डॉ. कुसुमलता ने कहा कि दोनों को होम आइसोलेट किया गया है। जिले में संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *