साइबर सैल जनपद बागेश्वर की आवश्यक सूचना जारी

0
ख़बर शेयर करें -

समस्त सम्मानित जनता को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में ” *“महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार”* द्वारा *दिनांकः01 सितम्बर 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक “राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना कार्यक्रम” आयोजित किया जा रहा है।*

जिसमें *लाभार्थियों का ऑनलाईन बना डेटा बेस के  माध्यम से साइबर ठगों द्वारा सीधे लाभार्थियों को कॉल कर उन्हें पोषण से सम्बन्धित धनराशि  भेजे जाने आदि का प्रलोभन देकर लाभार्थियों से गूगल पे नम्बर मांगा जा रहा है* जिसमें *साईबर ठगों द्वारा लाभार्थी को गूगल पे पर “रिक्वस्ट मनी” लिंक भेजकर लाभार्थी के खाते से पैसे आहरित  किये जा रहे है ।*

*उक्त सम्बन्ध में जनपद के सभी संभ्रांत नागरिकों से अपील है कि इस प्रकार के साइबर ठगों से सावधान रहें। *किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें ।*

*ध्यान रहे UPI पिन पैसे भेजने के लिये डाला जाता है, ना कि पैसे प्राप्त करने के लिये।*

           *सतर्क रहें, सावधान रहें,
सुरक्षित रहें।*

*साइबर ठगी का शिकार होने पर साइबर हेल्प लाइन न0- 1930 पर कॉल करें।*

    रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *