सल्ट के तड़म गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में फैली दहशत

ख़बर शेयर करें -

मौलेखाल (अल्मोड़ा)। सल्ट के तड़म गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने प्राथमिक स्कूल में तोड़फोड़ करने के साथ ही फसलों को भी रौंद दिया। पूरे दिन हाथी गांव में चहलकदमी करते रहे।
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को कार्बेट पार्क के जंगलों में खदेड़ा। हाथियों का झुंड गांव में घुसने से लोगों में दहशत है।

हाथियों के गांव में घुसने से ग्रामीणों में फैली दहशत

सोमवार को तल्ला सल्ट के तड़म गांव में सुबह के समय हाथियों का झुंड आ गया। तीन से अधिक हाथियों के एक साथ गांव में घुसने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हाथियों ने गांव के प्राथमिक स्कूल में जमकर उत्पात मचाया। स्कूल की खिड़कियां तोड़ डालीं। स्कूल की रसोई का दरवाजा तोड़कर वहां रखा सामान बर्बाद कर दिया। वहीं खेतों में पहुंचकर फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने हौसला दिखाते हुए हाथियों के झुंड को गांव से बाहर करने की प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर उन्होंने घटना की वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किसी तरह हाथियों को कार्बेट पार्क के जंगलों में खदेड़ा जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
ग्रामीणों का अकेले घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking--पूर्व सांसद महेंद्र पाल उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष बने

ग्राम प्रधान दयाल सिंह रावत ने बताया कि हाथियों के झुंड का गांव में घुसने की यह दूसरी घटना है लेकिन इस तरह प्राथमिक स्कूल और फसलों को नुकसान पहुंचाने की यह पहली घटना है। ऐसे में महिलाओं का अकेले घास लेने जंगल जाना मुश्किल हो गया है। वहीं शाम होते ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। इधर प्रधान दयाल सिंह रावत और ग्रामीण गोपाल रावत ने बताया कि हाथियों के झुंड ने प्राथमिक स्कूल पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया है। स्कूल में अवकाश होने से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। बताया कि हाथी आए दिन गांव के पास पहुंच रहे । ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर लग रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय गुरूड़ाबाँज का सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का समापन , स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर नशे के खिलाफ आमजन को किया जागरूक

कार्बेट पार्क से सटा है क्षेत्र

सल्ट क्षेत्र कार्बेट पार्क से सटा है। यहां के जंगलों में हाथियों की चहलकदमी आम बात है। रेंजर गंगा सरन ने बताया कि कभी-कभार हाथी जंगल से निकलकर नजदीकी क्षेत्र में पहुंचते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम लोगों की सुरक्षा के लिए तत्परता से काम कर रही है

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments