बागेश्वर जिला कार्यालय के सभी अनुभागों में ई-ऑफिस सुचारू रहे -जिलाधिकारी

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बुधवार को जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर जानकारियां लेते हुए जिला कार्यालय के सभी अनुभागों में ई-ऑफिस सुचारू करने के निर्देश दिए, ताकि सभी संदर्भो एवं कार्यो का समय से निस्तारण हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम हैल्प लाईन, सीएम घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री राजस्व परिषद व शासन के प्रपत्रों का संदर्भ समयावधि में देना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के पत्रों का निस्तारण त्वरित किया जाए, ताकि जनता को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न काटने पडे।

 

 

 

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने खनन अनुभाग, शिकायत, सीएम घोषणा, सूचना का अधिकार शस्त्र अनुभाग, देयक पटल, प्राधिकरण, भूलेख, एनआईसी, राजस्व पटल, न्याय पटल, सीआरए सहित नाजरात का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएम हैल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों व उसके निस्तारण तथा सीएम घोषणाओं के साथ ही जन शिकायतों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश निरीक्षण के दौरान दिए, तथा समस्याओं का वर्गीकरण करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने अनावश्यक पडे पुराने खराब कम्प्यूटर, यूपीएस, फैक्स मशीन तथा प्रिंटर आदि को निष्प्रयोज्य करने हेतु सूचना विज्ञान अधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की समिति गठित कर नीलामी कराने के निर्देश भी निरीक्षण के दौरान दिए।

 

 

 

 

 

 

निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगत सिंह भौर्याल, रमेश चन्द्र आर्या, दिनेश खेतवाल, ऋतु आर्या, रश्मी जोशी, कमल किशोर, लोकमान्य सिंह, सुनील कुंवर, नन्दन सिंह, विनोद किस्वाण, नारायण सिंह आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *