दुबई : अल रास की इमारत में लगी आग की चपेट में आने से चार भारतीयो की मौत
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से एक बड़ी खबर आयी है शनिवार दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर दुबई की अल रास नमक एक इमारत में अचानक आग गयी बताया जा रहा है की यह आग इमारत की चौथी मंजिल पर लगी थी।
और फिर इसके बाद यह धीरे-धीरे वह के दूसरे इलाकों में फैलनी शुरू हो गई। जैसे ही यह घटना घाटी हुई वैसे ही मौके पर दुबई सिविल डिफेंस’ मुख्यालय के पोर्ट सईद फायर स्टेशन’ और ‘हमरियाह फायर स्टेशन ने घटनास्थल पर पहुंचकर इमारत में फसे लोगो को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
करीब 2 बज कर 42 मिनट पर इस आग पर काबू पाया गया। इस आग की चपेट में आने से वहा मौजूद 16 लोगों की जल कर मौत हो गई, इन मृत 16 लोगो में से चार लोग भारतीय बताये जा रहे।
भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता नसीर वाटनपल्ली ने बताया की उन्होंने अब तक, इमारत में काम करने वाले तमिलनाडु के दो पुरुषों और केरल के एक दंपत्ति समेत चार भारतीयों, तीन पाकिस्तानी भाइयों और एक नाइजीरियाई महिला की पहचान की है।