नशे मे वाहन चलाने और रैश ड्राइविंग करने पर अब हो रही है कड़ी कार्यवाही
नशे में वाहन चलाने और रैश ड्राईविंग पर इंटरसेप्टर कर रही है कड़ी कार्यवाही, वाहन हुआ सीज हुई 01 व्यक्ति की गिरफ्तारी रैश ड्राइविंग करना एक और वाहन चालक को पड़ा भारी, मोटर साइकिल सीज
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिए गए निर्देश पर जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे चैकिग अभियान के अंतर्गत इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय का0 ललित बिष्ट , हमराह Hg संतोष द्वारा लोधिया बैरियर,अल्मोड़ा के पास चैकिंग के दौरान
एक वाहन संख्या UK02 8432 मोटरसाइकिल यामाहा आर-15 को रोका गया जिसका वाहन चालक भूपेश सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम बोहाला,तहसील काफलीगैर जिला बागेश्वर को शराब के नशे मे वाहन चलाने पर धारा 185/202/207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।चैकिंग के दौरान ही वाहन चालक द्वारा खतरनाक तरीके से रैश ड्राइविंग करने पर वाहन संख्या UK01C 8185 अपाची मोटरसाइकिल को सीज किया गया।
चैकिंग के दौरान ओवरस्पीड,रैश ड्राइविंग, ओवरहाइट , क्षमता से अधिक सवारी ले जाने, नो पार्किंग, नो एंट्री, बिना हेलमेट मे कुल 21 चालान कर 11500 रुपए* जुर्माना वसूला गया।