पुलिस लाइन बागेश्वर में आज पुलिस कर्मियों को कराया ड्रोन प्रशिक्षण
*क्षेत्राधिकारी बागेश्वर द्वारा कर्मचारियों को कराया गया योगा और ड्रोन प्रशिक्षण.*
आज दिनांकः 04-10-2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर *श्री शिवराज सिंह राणा द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाईन बागेश्वर में पुलिस जवानों को स्वस्थ रहने हेतु रन/वॉक, पीटी, योग,*
प्राणायाम, सुक्ष्म व्यायाम के साथ-साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया तत्पश्चात द्वारा उपस्थित कर्मचारीगणों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी साथ ही नशे से दूर रहने , उचित पौष्टिक आहार लेने, सकारात्मक सोच रखने, योग करने आदि के सम्बन्ध में बताया गया।
सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए साफ सुथरी वर्दी धारण करने आदि के लिए निर्देशित किया। * साथ ही यातायात नियमों एवं उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ” *उत्तराखंड पुलिस एप”* के बारे में बताया। *सिंगल यूज प्लास्टिक* का प्रयोग ना करने करने के सम्बन्ध में बताया।
*क्षेत्राधिकारी बागेश्वर द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ड्रोन कैमरे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा कैमरा का प्रयोग कब और कैसे किया जाता है? प्रयोग करने में क्या सावधानी बरतनी चाहिये ? विस्तार पूर्वक बताया!*
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया