यहाँ सड़क हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल
उत्तराखंड,बागेश्वर दफौट जिला मार्ग मालता रिजर्व पुलिस लाइन के समीप एक टैक्सी अल्टो कार सड़क में आए गाय को बचाने के चक्कर मे सड़क से नीचे अनियंत्रित होकर गिरी कार में केवल चालक सवार था।
बागेश्वर जिलामुख्यालय से अपने घर दूँगापाटली की तरफ़ जा रहा था। कार हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल जिला हॉस्पिटल में 108 से लाया गया डॉक्टरों ने गंभीर घायल चालक की स्थिति देखते हुए उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया