रूरल बिज़नेस इनक्यूबेटर आरबीआई केंद्र हवालबाग में एक दिवसीय कार्यशाला की गई जिलाधिकारी वंदना ने सरकारी विभागों को प्लान तैयार करने के दिये आदेश
अल्मोड़ा, रूरल बिज़नेस इनक्यूबेटर(आरबीआई) केंद्र हवालबाग में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी । इस कार्यक्रम में पूरे कुमाऊँ से बीस से अधिक नवीन उद्यमिओं ने प्रतिभाग किया।
हेडस्टार्ट जो की एक राष्ट्रीय स्टार्टअप्स का नेटवर्क है, उनके राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम का कुमाऊँ चैप्टर आरबीआई हवालबाग में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुंबई और देहली से भी कई एक्सपर्ट्स ने प्रतिभाग किया। सभी स्टार्टअप के बिज़नेस विचारों को सुना गया और आरबीआई टीम द्वारा सभी को बिज़नेस के बारे में टिप्स भी दिए गए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी वंदना ने प्रतिभाग कर सभी उद्यमियों के विचारों को सुना और जिला प्रशासन के द्वारा सभी को हर हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्टार्टअप अपने प्लान तैयार कर सरकारी विभागों के साथ जुड़कर क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करे। उन्होंने कहा कि पहाड़ी उत्पादों की बेहतर पैकिंग, कस्टमर अप्रोच तथा शुद्धता को ध्यान में रखकर मार्केटिंग की जाए तो परिणाम बेहतर होंगे। उन्होंने सहकारिता एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उत्पादों तक पहुंच बढाने पर बाल दिया।
कार्यक्रम के दौरान तीन प्रकार की वर्कशॉप्स की जरुरत भी महसूस की गई जिन्हे आने वाले दिनों में करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा आरबीआई टीम को पार्टनर्स तथा सरकारी विभागों के साथ मिलकर करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसमें उद्यमियों को लोन प्रक्रिया में आनी वाली समस्याओं एवं जानकारियों हेतु जिला उद्योग केंद्र की कार्यशाला, सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए होने वाली कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, इनक्यूबेटर मैनेजर योगेश भट्ट, हेड स्टार्ट टीम से वरुण तिवारी, वान्या, और अपूर्वा समेत अन्य उद्यमी उपस्थित थे।