गुणवत्ता युक्त शिक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में जिलाधिकारी ने ली बैठक

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

बागेश्वर
शिक्षक प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट बागेश्वर के सभागार मे जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम परामर्श समिति की बैठक हुई।

 

 

 

समिति अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा विगत वर्ष संपादित कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं चालू सत्र में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर समिति द्वारा विस्तृत चर्चा करते हुए अनुमोदन प्रदान किया गया।

 

 

 

जिलाधिकारी/अध्यक्ष समिति ने जनपद के दूरस्थ स्थानों पर डायट द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को सराहा एवं इन प्रयासों को अनवरत जारी रखने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा नवाचार करते रहने चाहिए, ताकि बच्चों को और प्रभावशाली एवं गुणवत्तापरक शिक्षा मिल सकें।

 

 

 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बागेश्वर में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण करते हुए नियोजन एवं प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता कैलाश प्रकाश चन्दोला ने गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए भौतिक एवं मानवीय संसाधन विकास के लिए किए जा रहे प्रयास समिति के समक्ष रखे। समिति के समस्त सदस्यों ने कार्यक्रमों की प्रभावशीलता बढ़ाने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए।

 

 


प्राचार्य डॉ0 शैलेन्द्र सिंह धपोला ने समस्त सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझावों को कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में समाहित करते हुए गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण एवं शिक्षा हेतु समस्त हितधारको के सहयोग एवं सुझावों हेतु आभार व्यक्त किया एवं उच्च स्तरीय प्रशिक्षण व्यवस्थाओं हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की।

 

 

 

 

समिति द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षक, शिक्षा वार्षिक कार्ययोजना हेतु 121.1 लाख रुपये अनुमोदित किया, जिसमें 68.7 लाख सिविल, 25 लाख, कार्यक्रम गतिविधि 5 लाख, क्रियात्मक शोध एवं विविध शोध 20 लाख अनुदान एवं 2.40 लाख तकनीकी हेतु स्वीकृत हैं।

 

 

 

 

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डायट में स्थापित स्वतंत्रता आंदोलन में उत्तराखण्ड के सेनानियों की फोटो गैलरी का उद्घाटन कर डायट के प्रयास की सराहना की। डायट की विविध गतिविधियों एवं प्रयोगशालाओं में भ्रमण किया व डी. एल. एड. प्रशिक्षण कक्षा में प्रशिशुओं से संवाद कर गतिविधियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने डायट परिसर में वृक्षारोपण भी किया एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर समस्याओं हेतु आवश्यक निर्देश दियें।

 

 

 

मुख्य शिक्षा अधिकारी जी.एस. सोन द्वारा संस्थान द्वारा किये जा रहे अभिनव प्रयोगो की प्रभावकारिता जिलाधिकारी एवं समिति के समक्ष प्रस्तुत की।

 

 

 

बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी कपकोट चक्षुपति अवस्थी, गरुड कमलेश्वरी मेहता, बागेश्वर एम. सी. जोशी, प्रवक्ता प्रेम सिंह मावडी, संदीप जोशी, बीåआर0सी0 व डायट संकाय सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *