चारधाम यात्रियों द्वारा फैलाया जा रहे कूड़ा वन कर्मियों के लिये बना आफत
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चरम पर है ऐसे में यात्री और पर्यटक समझाने के बावजूद वन क्षेत्र में गंदगी कर रहे हैं आज ऋषिकेश और बड़कोट रेंज के कर्मचारी और अधिकारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वन क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया और संदेश दिया कि पर्यटक और धार्मिक स्थलों को गंदा ना करें
यह अमूल संपत्ति है ऋषिकेश और बड़कोट रेंज के अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर सफाई का संदेश देते हुए वन क्षेत्र में बिखरे कचरे को एक जगह एकत्र किया उनका कहना था
कि आने वाले पर्यटक और यात्री वन क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी कर चले जाते हैं हालांकि वन कर्मियों द्वारा आने वाले पर्यटक और यात्रियों को समझा जाता है कि वह गंदगी ना करें बावजूद इसके वन क्षेत्र में पॉलीथिन और प्लास्टिक की बोतलों का अंबार लगा है जिसे आज वन कर्मियों ने एकत्र किया यह अभियान लगातार जारी रहेगा