ऑनलाइन समान में हुई धोखाधड़ी मौके पर ही डिलीवर बॉय से वसूले रूपये

0
ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर : ऑनलाइन सामान बचने वाली कंपनी ने की धोखाधड़ी एक छात्र ने घड़ी की डिमांड की और गूगल पे से धनराशि भी दे दी।

 

लेकिन घड़ी के स्थान पर उसे खिलौने वाली घड़ी डिलीवर कर दी। जिस पर उपभोक्ता और डिलीवर बॉय के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद डिलीवर बॉय के धन लौटने पर मामला शांत हो सका। बिलौना निवासी कुंदन कुमार ने कहा कि उन्होंने एक बार पहले भी आनलाइन सामान मंगाया था।

 

उस समय भी उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। तब उन्होंने चुप्पी साध ली और आनलाइन सामान बेचने वालों को सबक सिखाने का निर्णय लिया। उन्होंने पिछले दिनों एक नामी-गिरामी कंपनी से दो हैंडवॉच बुक कराई। एक है जिसमें एक कि कीमत 1399 रुपये की थी। उन्होनें एक हैंडवॉच के रुपये गूगल पे के माध्यम से जमा कर दिए और घर का पता गोमती पुल लिख दिया। गुरुवार को सामान डिलीवर बॉय का फोन आया। उसे गोमती पुल पर बुलाया और उसके सामने सामान देखा तो उसमें घड़ी के स्थान पर खिलौने वाले घड़ियां थीं।

 

इसबीच डिलीवर बॉय और उपभोक्ता के मध्य तीखी नोकझोंक हो गई। हंगामा होने पर आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में जमा हो गए। उपभोक्ता कुंदन ने कहा कि गूगल पे से पैसा भेजने के बाद उसे ब्लॉक कर दिया गया। उन्हें शक हुआ और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस दलबल के साथ पहुंची और उपभोक्ता को पैसा लौटाने के बाद मामला शांत हो सका। डिलीवर बॉय ने कहा कि जो सामान आया था, वही दिया गया। इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि ऑनलाइन ठगी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। उपभोक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

रिपोर्ट: हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *