Delhi News:दिल्ली के प्रगति मैदान के पास पटरी से उतरी ट्रेन,एक बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त

देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली के प्रगति मैदान के नजदीक एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन में यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक, किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
🔹जाने मामला
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन पलवल से नई दिल्ली जा रही थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। ट्रेन की एक बोगी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई है।
🔹सभी यात्री सुरक्षित, बोगियों को नुकसान
दिल्ली में रविवार सुबह लोकल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह ट्रेन हरियाणा के पलवल से नई दिल्ली आ रही थी। ट्रेन प्रगति मैदान के पास पटरी से उतर गई। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में सभी यात्री ट्रेन से सुरक्षित बाहर आ गए। पटरी से उतरने की वजह से ट्रेन की बोगियों को नुकसान पहुंचा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें