बड़ी कारवाही-अवैध कटान में संलिप्त दो वनरक्षकों को किया निलंबित।

0
ख़बर शेयर करें -

अवैध पातन पर गहनता से जांच करने के बाद रामनगर तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले शिवनाथपुर क्षेत्र में तैनात तो वनरक्षकों को डीएफओ बलवंत सिंह सहित ने किया निलंबित,

 

 

 

 

बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले शिवनाथपुर क्षेत्र में 4 दिन पूर्व खैर के साथ ही अन्य पेड़ों का अवैध तरीके से तस्करों द्वारा कटान कर लिया गया था। जिसमें मीडिया के हस्तक्षेप के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था मीडिया में खबर प्रकाशित हुई थी कि इसमें कुछ वनरक्षकों की मिलीभगत के साथ ये कार्य को अंजाम दिया गया था।

 

 

जिसमें रामनगर तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह साही ने जांच के आदेश दे दिए थे, वही 3 दिन गहनता से जांच कॉम्बिंग करने पर पता लगा कि दो वन रक्षकों के संलिप्तता साथ ही शिवनाथपुरा बीट में एक बीट में 12 पेड़ और दूसरी बीट में 31 पिड़ों का अवैध कटान किया गया,

 

 

 

वहीं उन्होंने कहा कि तुरंत ही इसमें हमारे द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को निलंबित कर दिया गया है, जिसमे हमारे द्वारा दो वनरक्षकों को शंकर सिंह और महेंद्र सिंह को तत्काल से निलंबित पर दिया गया है, आगे जांच की जा रही है, अगर अन्य कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इसमें और लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *