देहरादून- विधान सभा बर्खास्त कार्मिको का धरना 89 वें दिन भी जारी

देहरादून- विधान सभा के आगे बर्खास्त कार्मिको का धरना आज 89 वें दिन भी जारी रहा । धरनास्थल पर सरकार और विधानसभा की बुद्विशुद्वि के लिए हुए यज्ञ में पूर्णाहुति अर्पित करने के साथ ही उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे का बर्खास्त कार्मिको के समर्थन में 48 घण्टे का उपवास समाप्त हो गया ।
चार साल की नन्हीं परिधी के हाथों से नारियल का पानी पीकर श्री पाण्डे और उनके साथ उपवास में बैठी कविता फर्त्याल एवं सरस्वती कठैत का उपवास समाप्त हुआ । इस अवसर पर उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चन्द्र पाण्डे ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के प्रति जो सीधे जवाबदेह हैं उन्हीं के स्तर से कायदे कानूनो की अनदेखी करते हुए अपनाई जाती रही पीक एण्ड चूज की पालिसी से राज्य प्राप्ति के लिए संघर्ष करने वाला समूचा जनमानस खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है ।
विधानसभा जैसे सर्वोच्च सदन में 22 साल तक हुई 396 अवैैध नियुक्तियों में से 168 कुर्सियों मे विराजमान है और 228 को बर्खास्त कर दिये जाने से गम्भीर सवाल उठे हैं । अपनी बर्खास्तगी में अनुच्छेद 14 के उल्लंघन से उठे सवालों का जवाब मांगने के लिए 89 दिन से ये कार्मिक सड़क पर डेरा डाले है लेकिन आज तक किसी ने जवाब नहीं दिया । कहा कि रोजी रोटी छिन जाने से हताश व निराश कार्मिको को चौथे स्तंभ के रुप में मीडिया से उम्मीद है
कि वह विधान सभा अध्यक्ष से इस सवाल का जवाब मांगते लेकिन अभी तक मीडिया भी वास्तविक स्थिति को उजागर करने में नाकाम रहा है ।उन्होने पुन: दोहराया कि इन अवैध नियुक्ति करने के लिए जो असली दोषी हैं उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जाय ताकि आगे ऐसे अवैध कृत्य ना हों ।
कहा बुद्वि शुद्वि यज्ञ के जरिये यही कामना की गई है कि सबको ऐसी मति आ जाए कि जिससे हर कार्य संवैधानिक व्यवस्था और प्रक्रिया के अनुरूप होने लगे ।
उन्होने ऐलान किया कि 30 मार्च को धरनास्थल पर 24 घण्टे का अखण्ड कीर्तन किया जायेगा ।
इस दौरान सुशील थपलियाल पूनम अधिकारी पंकज धोनी शिवराज सिंह धानक कपिल धोनी कौशिक भैसोड़ा प्रदीप सिंह आशीष शर्मा अक्षत शर्मा केदार सिंह विजय चौहान राजकिशोर आदि समस्त बर्खास्त कार्मिक उपस्थित थे ।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें