Dehradun बड़ी खबर पूर्व मंत्री विशन सिंह चुफाल को अदालत का नोटिस

0
ख़बर शेयर करें -

 

पूर्व मंत्री विशन सिंह चुफाल को नोटिस चाय बागान की जमीन कब्जाने का मामला अपर जिला कलेक्टर की अदालत ने जारी किया नोटिस

 

 

 

 

देहरादून स्थित चाय बागान की सीलिंग की जमीन पर अतिक्रमण का है मामला ,अदालत ने लगभग एक दर्जन अतिक्रमणकारियों को भी नोटिस जारी किए है,

 

 

 

 

 

 

अदालत ने सभी अतिक्रमणकारियों को 24 जून को अदालत में तलब किया है, अदालत ने साथ ही संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार सदर और नेहरू कालोनी और रायपुर थानाध्यक्ष को आदेश दिये हैं कि विवादित जमीन पर चल रहे सभी निर्माण कार्यों को रोक दिया जाएं,

 

 

 

 

 

 

गांव रायपुर स्थित चाय बागान की सीलिंग की जमीन भूमि खाता संख्या 142, नंबर 4305 रकबा 0.8830 हेक्टेयर की खरीद अवैध तरीके से की गयी है,

 

 

 

 

 

 

अदालत ने इसके अलावा विनोद कुमार, इला खंडूड़ी, सरोज बिष्ट, मोनिका चौधरी, संजय गुलेरिया, आभा, राजा डोबरा, शांति नेगी, सविता, रमेश भट्ट को भी नोटिस भेजे है,

 

 

 

 

 

एडवोकेट विकेश के अनुसार रायपुर, रायचकपुर, नत्थनपुर और लाडपुर इलाके में चाय बागान की सीलिंग की जमीन की खरीद-फरोख्त की जा रही है,

 

 

 

 

 

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 10 अक्टूबर 1975 को आदेश दिया था कि चाय बागान की सीलिंग की जमीन की खरीद-फरोख्त नहीं की जा सकती। यदि ऐसा होता है तो यह जमीन स्वतः सरकार के स्वामित्व की होगी,

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *