देहरादून अगले 24 घंटे पांच पहाड़ी जिलों में बारिश के आसार

देहरादून
अगले 24 घंटे पांच पहाड़ी जिलों में बारिश के आसारमैदानी क्षेत्रों में गर्मी करेगी परेशान हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल के मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश होने के आसार राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे
देहरादून- मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सुबह 6:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक राज्य के 3 जनपदों में बरसात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में चमोली. उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जनपद में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा और बर्फबारी तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 4 मार्च को राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले स्थानों में कई कई बहुत हल्की हल्की बरसात गर्जन के साथ बर्फबारी हो सकती है तथा राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें