देहरादून नई शिक्षा नीति में पढ़ाई के साथ साथ कमाई की व्यवस्था धर्मेंद्र प्रधान
उत्तराखंड: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुँचे जहां एक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की वही दूसरी ओर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नई शिक्षा नीति को लागू करने के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा ली। वही, इसके बाद मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा नई शिक्षा नीति में पढ़ाई के साथ साथ कमाई की व्यवस्था की गई है।
साथ ही प्रधान ने बताया नई शिक्षा नीति में अन्य तमाम बदलाव किए गए हैं जिससे आने वाले समय में छात्रों को लाभ मिलेगा साथी बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया अधिकारियों के द्वारा कुछ कार्य बेहतर किए गए हैं। लेकिन अभी और तैयारी करने की जरूरत है जिसको लेकर सभी अधिकारियों को आगामी दो माह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं दो माह बाद एक बार फिर उत्तराखंड आकर नई शिक्षा नीति को लेकर अधिकारियों व सरकार के साथ बैठक की जाएगा।
वही, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुख्यमंत्री की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए शिक्षा विभाग काफी महत्वपूर्ण विभाग है। लिहाजा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस बाबत चर्चा किया गया कि आने वाले समय में उत्तराखंड राज्य के तमाम स्थानों पर नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाने हैं इसके साथ ही शिक्षा की अवस्था को और बेहतर बनाए जाने पर चर्चा किया गया है।