Dehradun: जितना खर्चा उतना ही बिल, अब हर घर लगेगा पानी का मीटर, जानिए विस्तार से

देहरादून में पेयजल निगम के साथ ही जल संस्थान वल्र्ड बैंक के तहत नई पेयजल स्कीमों की शुरुआत कर रहा है। इस स्कीम के चलते अब दिए जाने वाले सभी कनेक्शनों पर पानी का मीटर अनिवार्य कर दिया गया है।
इस स्कीम के पीछे सरकार का मकसद हर रोज हो रही पानी की बर्बादी को रोकना है। जिसके लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। इस पानी के मीटर लगने से पानी की बर्बादी जहाँ रोकी जा रही है वहीं आपके लिए इससे जुडी अच्छी खबर भी है इस मीटर के लगने से अब आपको बिजली की तरह ही बिल देना पड़ेगा आप जितना पानी खर्च करेंगे उसी हिसाब से आपसे बिल चुकाना होगा।
अब तक जैसे आप 100 लीटर पानी खर्च करे या 1000 लीटर आपको एक जैसा ही बिल देना पड़ रहा था। अब मीटर के लग जाने से एक-दो नहीं, बल्कि करीब 70 फीसदी कंज्यूमर्स के बिलों में भारी कमी आई है।