देहरादून और रानीखेत में जल्द खुलेगा रक्षा संपदा कार्यालय–अजय भट्ट
केंद्र सरकार से उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिली है। राज्य में दो रक्षा संपदा कार्यालय खोलने पर मुहर लग गई है। जानकारी के अनुसार देहरादून में रक्षा संपदा कार्यालय खोला जाएगा, जबकि रानीखेत में उप रक्षा संपदा कार्यालय होगा।
रक्षा मंत्रालय ने डीईओ मेरठ और डीईओ बरेली से देहरादून व रानीखेत को अलग करते हुए नया कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से छावनी क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
आपको बता दे कि देहरादून में रक्षा संपदा कार्यालय खोलने की मांग पिछले लंबे समय से चल रही थी। बताया जा रहा है कि अब मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
छावनी परिषद रक्षा संपदा कार्यालय (डीईओ) के अधीन ही आता है। वर्तमान में मेरठ और बरेली में रक्षा संपदा कार्यालय है। छावनी परिषद से जुड़े विभिन्न कामों के लिए आमजन के साथ ही कैंट बोर्ड के अधिकारियों को डीईओ मेरठ और बरेली पर निर्भर रहना पड़ता है।