घरेलू गैस के दामों में 10 प्रतिशत तक की कटौती, मंहगाई के दौर में सरकार की तरफ से आम जनता के लिए राहत

इस महंगाई के दौर में देश में लगातार आसमान छू रहे गैस के दाम जनता के लिए चिंता का विषय बन रहा है। साथ ही आज के समय में आम आदमी दोहरी महंगाई की मार झेल रहा इस महंगाई के दौर में
मोदी सरकार की तरफ से एक रहत भरी खबर सामने आये पीएम मोदी ने घरेलू गैस की कीमतों को काम करने के लिए इसे अंतर्राष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया है। जिसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, कैबिनेट ने गैस सस्ते मूल्य निर्धारण करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है।
जिसमे गरेलू गैस, सीएनजी, पाइप्ड रसोई गैस के दामों को नियंत्रण में रखने के लिए सीमा लागू होंगी, जिसकि वजह से इनकी कीमतो में 10 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिलेगी साथ ही गैस की कीमते महीने के हिसाब से अपडेट की जाएगी।
एपीएम गैस के रूप में जानी जाने वाली पारंपरिक या पुराने क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस को अब अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे अधिशेष देशों की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा। पहले इनका मूल्य निर्धारण गैस कीमतों के आधार पर होता था।