यहाँ हुआ बड़ा हादसा दो युवकों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत
गरुड़ ( बागेश्वर)। गोमती नदी में कज्यूली गांव के निकट नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने के चलते मौत हो गई।
बुधवार के दिन नदी में नहाने गए दो युवक
कश्यप नेगी पुत्र मोहन सिंह, उम्र 17 व दूसरा युवक लक्की नेगी पुत्र हरीश सिंह नेगी उम्र 15 की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।
दोनों युवकों के नदी के डूबने की खबर से आस पास के गांवों के सैकड़ो लोग नदी किनारे पहुचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक युवक कश्यप बारहवीं तो लक्की नेगी दिल्ली से परिजनों के साथ गर्मी की छुट्टी बिताने गांव आया हुआ था।
रिपोर्ट:- हिमांशु गढ़िया