बारिश के बाद मटेला में हाई वोल्टेज से फुंके उपकरण, लाखों का नुकसान

अल्मोड़ा। मटेला गांव में हाई वोल्टेज से कई घरों में बिजली के उपकरण फुंक गए। पीड़ितों ने यूपीसीएल से मुआवजे की मांग की है।
बिजली का उपकरण ऑन करने से डर रहे लोग
बारिश के बीच हाई मटेला गांव में बृहस्पतिवार रात को अचानक हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया जिससे यहां कई घरों में बिजली के उपकरण फुंक गए। इसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। तब से यहां कई बार वोल्टेज हाई हो रही है तो कभी कम। ऐसे में फ्रिज, वाशिंग मशीन, सेट टॉप बॉक्स, टीवी, बल्ब सहित कई उपकरणों का फुंकना जारी है जिससे लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। हालात यह हैं कि लोग घर का कोई भी बिजली का उपकरण ऑन करने से डर रहे हैं।
खराबी को दूर कर लोगों की मदद की जाएगी
स्थानीय निवासी संतोष सिंह बिष्ट ने बताया कि तीन दिनों यह सिलसिला जारी है। उन्होंने इस समस्या से निजात दिलाने के साथ ही मुआवजा देने की मांग की है। वहीं यूपीसीएल के ईई कन्हैया जी मिश्रा ने कहा कि मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ऐसा है तो जल्द मौके पर टीम भेजी जाएगी। खराबी को दूर कर लोगों को राहत पहुंचाई जाएगी।