साइबर सैल बागेश्वर द्वारा साईबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते में वापस कराई पूर्ण धनराशि

0
ख़बर शेयर करें -

               पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही हेतु साईबर सैल एवं समस्त

थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।* जिस क्रम में *श्री अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन महोदय के पर्यवेक्षण में* गठित साइबर क्राइम सैल द्वारा साइबर अपराध के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

दिनांकः-04-07-2022  को *आवेदक हरीश राम पुत्र जोगा राम  निवासी – फरसाली,  थाना – कपकोट, जनपद बागेश्वर* द्वारा  स्वंय के साथ दिनांक 04-07-2022 को जरिये *दूरभाष धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में थाना कपकोट/ साइबर सेल बागेश्वर को अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे कॉल कर स्वयं को बैंक कर्मचारी बताकर भरोसे में लिया गया

वह मुझसे मेरी बैंक से संबंधित जानकारी/ OTP आदि पूछकर मेरे  *खाते से रु0- 50,000/ रू0* आहरित कर लिए गये हैं। जिस पर साइबर क्राइम सैल बागेश्वर द्वारा त्वरित अग्रिम तकनीकी जानकारी ज्ञात कर संबंधित से पत्राचार कर अग्रिम कार्यवाही की गई जिस क्रम में  *आहरित की गई पूर्ण धनराशि  आवेदक के खाते में रिफण्ड करवा दिये गये हैं।* अपने बैंक खाते में धनराशि वापस पाकर आवेदक द्वारा साइबर क्रांइम सेल /बागेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

*पुलिस टीम का विवरण:-*
1- निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह प्रभारी साइबर क्राइम सैल।
2- उ0नि0 श्री कुंदन रौतेला।
3- आरक्षी चंदन कोहली।
3- आरक्षी इमरान खान।

*नोटः-*
*साइबर ठगों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान :-*

1:👉 किसी के भी कहने पर अपने कंप्यूटर या फोन में AnyDesk डाउनलोड न करें।

2: 👉किसी भी अनजान व्यक्ति को AnyDesk के जरिए अपने कंप्यूटर, फोन या डिवाइस का एक्सेस न दें।

3: 👉फोन कॉल पर कोई भी पर्सनल या अकाउंट से जुड़ी जानकारी न दें।

4. 👉याद रखें, कोई बैंक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे कभी भी आपका बैंक अकाउंट यूजरनेम या पासवर्ड नहीं मांगेगा।

5.👉अपने पासवर्ड को  सुरक्षित रखें। पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें।

7: 👉सुनिश्चित करें कि आपका यूजरनेम या पासवर्ड चोरी करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है।

9: 👉अपने बैंक अकाउंट और ईमेल आईडी के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें।

10:👉 किसी भी लिंक या यूआरएल पर जाने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें। कई बार बैंक जैसी दिखने वाली वेबसाइट/लिंक फर्जी होती है।
*सावधान/ सुरक्षित रहें।*

*साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल टोल फ्री न0- 1930 पर शिकायत दर्ज करें।*📞📱

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *