साईबर सेल बागेश्वर ने चलाया जन – जागरूकता अभियान बताई कानूनी जानकारी
*महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर के अमसरकोट सेक्टर के आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को साइबर सेल बागेश्वर द्वारा चलाया जन – जागरूकता अभियान!*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय, जनपद बागेश्वर द्वारा* जनपद के समस्त अधिकारियों/ थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में साइबर जागरूक्ता अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में *दिनांक 31.10.2022 को प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत ( प्रभारी साइबर सेल बागेश्वर) एवं आरक्षी चन्दन कोहली साईबर सेल बागेश्वर द्वारा को बढ़ते हुए साइबर अपराधों के दृष्टिगत *
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर , अमसरकोट सेक्टर* के लगभग 32 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को *वर्तमान में प्रचलित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना/ जननी सुरक्षा योजना के नाम लाभार्थियों के साथ हो रही आर्थिक धोखाधडी* के संबंध में वर्तमान में साइबर अपराधियों के धोखाधड़ी करने के तौर-तरीक़े उनसे बचने के उपाय / उक्त साइबर अपराध की रोकथाम हेतु आगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका आदि के संबंध में जागरूक किया गया।
वहीं साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए, उक्त हेल्पलाइन नंबर (1930) को मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को सेव कराया गया तथा *उत्तराखंड पुलिस एप* के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उपस्थित सभी को Install करवाया गया साथ ही यातायात नियमों के बारे में बताते हुए *आपातकालीन नंबर 112,1090,* आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया