Uttarakhand News:प्रदेश भर के सरकारी शिक्षकों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार जागरण रैली निकाली, जाने वजह

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के राजकीय शिक्षक 33 मांगों को लेकर रविवार को देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार जागरण रैली निकाली। आक्रोशित शिक्षकों ने कहा कि लंबित मांगों के निस्तारण के लिए उत्तराखंड सरकार को कई बार ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई कारईवाई नहीं की गई है।

🔹वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक

कहा कि शिक्षकों के लंबित मांगों के निस्तारण नहीं होने की वजह से शिक्षक संवर्ग में आक्रोश है। मालूम हो कि जागरण रैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से शिक्षक शनिवार को ही देहरादून के लिए रवाना हो गए थे। शनिवार देर शाम राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रैली की रणनीति पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:सब्जी और फूल की खेती करने वाले किसानों को जिला योजना से मिले 191 पॉलीहाउस

🔹शिक्षकों को वर्षों से छला जा रहा 

चौहान ने बताया कि रैली सुबह 11.30 बजे से परेड मैदान से रवाना हुई।यहां से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड से दिलाराम चौक तक जाएगी। वहां से लौटकर रैली परेड ग्राउंड में पहुंचेगी। यहां सभा करते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी।चौहान ने कहा शिक्षकों को वर्षों से छला जा रहा है। हर सरकार मांगों पर कार्यवाही का वादा तो करती है, लेकिन अमल कभी नहीं करती। इस बार भी चार अगस्त को शिक्षा मंत्री अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बन गई थी।