पुलिस कर्मियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार हेतु पुलिस लाईन बागेश्वर में काउंसलिंग/मोटिवेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया
पुलिस मुख्यालय देहरादून, उत्तराखण्ड के आदेशानुसार पुलिस कर्मियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार हेतु मेंटल हेल्थ तथा वैलनेस सेमीनार का आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में आज पुलिस अधीक्षक, अमित श्रीवास्तव महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार/अध्यक्षता में पुलिस लाईन बागेश्वर में प्रभारी प्रधान लिपिक, सुहेल अनवर शम्सी पुलिस कार्यालय बागेश्वर, , प्रतिसार निरीक्षक, शिवराज सिंह बिष्ट द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सेमिनार में उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को नशे से दूर रहने, अच्छी ड्यूटी करने, सभी के साथ अच्छा व्यवहार करने, मेंटल स्ट्रेस, डिप्रेशन, तनाव आदि के सम्बन्ध में व्याख्यान दिये गये* तथा कहा कि आये दिन कोई ना कोई व्यक्ति नशे का सेवन करता है और मेंटल स्ट्रेस, डिप्रेशन, तनाव का शिकार हो रहे हैं,
जिससे उनका पारिवारिक जीवन व दैनिक व्यवहार में भी फर्क पड़ता है, समाज में पुलिस की छवि धूमिल होती है। नशा, मेंटल स्ट्रेस, डिप्रेशन, तनाव से बचने के लिए सभी को योग करने, नशे का सेवन ना करने परिवार के साथ समय व्यतीत करने तथा अकेले ना रहने व किसी भी प्रकार की मानसिक/शारीरिक स्ट्रेस, तनाव होने पर सम्बन्धित चिकित्सक से उचित परामर्श लेने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
तत्पश्चात सभी कार्मिकों को अपने जीवन से नशा, रोजमर्रा का तनाव कैसे दूर करें, कैसे अच्छी नीद लें व थाना/चौकियों में आने वाले आगन्तुकों से कैसे व्यवहार करें तथा अपने कर्तव्यों का सही से पालन करते हुए सही से अपने राजकार्य में रुचि लें आदि सम्बन्ध में व्याख्यान दिया गया।
महोदय द्वारा ऐसे कर्मचारियों/अधिकारियों के प्रति कड़ी आपत्ति जताई गई, जो बेवजह बार बार अवकाश/डयूटी से गैरहाजिर होते हैं, को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ड्यूटी के प्रति लापरवाही और नशे का प्रयोग संज्ञान में आने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाही अमल में लाई जाएगी जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
और सभी को बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नि:संकोच अपने अधिकारी को बता सकते हैं।
साथ ही बताया गया कि स्वयं को स्वस्थ्य रखने के लिए दैनिक कार्यों के साथ-साथ योगा, खेलकुद करें और अपने परिवार को समय दें तथा सभी के साथ भाईचारे के साथ रहें साथ ही सभी सतर्कतापूर्वक निष्ठा से अपनी ड्यूटी करेंगे।
उपस्थित सभी कर्मचारियों/अधिकारियों को नशे का सेवन ना करने/ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करने हेतु सपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन शुहेल अनवर शम्सी, प्रभारी प्रधान लिपिक पुलिस कार्यालय बागेश्वर द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं निरीक्षक श्री शिवराज सिंह बिष्ट पुलिस लाईन बागेश्वर द्वारा की गई।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया