Uttarakhand News:अब पर्वतारोही मिलम ग्लेशियर तक बिना अनुमति पत्र के कर सकेंगे यात्रा

ख़बर शेयर करें -

मुनस्यारी के मिलम ग्लेशियर तक पर्यटक बगैर किसी रोकटोक के जा सकते हैं। इसके लिए आईटीबीपी ने अनुमति दे दी है। इस आदेश के बाद चीन सीमा से लगे मल्ला जोहार और रालम क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय बढ़ने की उम्मीद है।

🔹पहले पर्यटकों को लीलम में रोक दिया जाता 

करीब 18,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित मिलम ग्लेशियर प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। इनर लाइन परमिट न होने से मुनस्यारी से आगे जाने वाले ट्रेकर, पर्यटकों को लीलम में रोक दिया जाता था। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने डीएम रीना जोशी को समस्या बताई। डीएम के निर्देश पर एसडीएम मुनस्यारी ने प्रस्ताव 14 वीं वाहिनी आईटीबीपी जाजरदेवल को भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:ऊर्जा आत्मनिर्भरता में उत्तराखंड का डंका: 42% उपभोक्ताओं का बिजली बिल हुआ शून्य, बड़े राज्यों को पछाड़ा

🔹स्थानीय लोगों को मिलम ग्लेशियर तक जाने की अनुमति नहीं 

आईटीबीपी के उप सेनानी रोबिन कुमार ने मिलम तक की चौकियों को आदेश जारी कर दिया है कि भारत सरकार के शासनादेश के अनुसार पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मिलम ग्लेशियर तक जाने की अनुमति दी जाती है। इससे आगे जाने के लिए परमिट की जरूरत पड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:पहाड़ों में धूप से राहत, मैदानों में कोहरे की आफत; देहरादून में सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा पारा

🔹पर्यटन गतिविधियों में इजाफा होगा

मर्तोलिया ने बताया कि इस आदेश के बाद मुनस्यारी से 61 किमी दूर मिलम में पर्वतारोहण, पथारोहण के लिए जाने वाले पर्यटकों को आसानी होगी। इससे आने वाले समय में क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में इजाफा होगा। 

🔹पर्यटन की नई संस्कृति का करेंगे विकास 

जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि मुनस्यारी में जल्द ही होम स्टे, पर्यटक गाइड, टूर एंड ट्रेक संचालित करने वालों की बैठक बुलाई जाएगी। इसमें क्षेत्र में पर्यटन को लेकर नई संस्कृति विकसित करने पर मंथन किया जाएगा।