Corona Update: भारत में कोरोना की वापसी, देश में 129 दिन में 1000 से अधिक नए केस आये सामने

ख़बर शेयर करें -

भारत में 129 दिन बाद एक दिन में कोरोना के 1,000 से अधिक मामले सामने आये है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,915 हो गई। है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे के भीतर संक्रमण के कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई।

 

यह भी पढ़ें 👉  1 अप्रैल 2023 से देश भर में बदले जायेंगे ये 7 नियम

देश में कोरोना वायरस से राजस्थान और महाराष्ट्र में एक-एक मरीज की मौत हुई। वहीं, केरल में कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करते हुए एक मामला जोड़ा गया है।

 

 

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,95,420 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.8 प्रतिशत दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने जल संस्थान से पेयजल व्यवस्था को 24 घण्टे में  दुरस्त करने की करी मांग,दूषित पानी से बीमारी फैलने पर जल संस्थान के अधिकारियों की होगी जिम्मेदारी

 

 

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,58,703 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। वेबसाइट के मुताबिक, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments