सरकार के 100 दिन पर लाभार्थी को आवास, चाबी, चैक प्रमाण पत्र व किट देकर सम्मानित किया

0
ख़बर शेयर करें -

 

राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर जिला कार्यालय सभागार में आयोजित लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास ग्रामीण के लाभार्थी को आवास, चाबी, चैक प्रमाण पत्र व किट देकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कपकोट सुरेश गढिया ने कहा कि राज्य सरकार के सफलतापूर्वक 100 दिन पूर्ण करने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें भारत सरकार की महत्वाकांशी प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चैक, प्रमाण पत्र व गरीब ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास किट वितरित किये गये।

 

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है कि योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम छोर के गरीब पात्र व्यक्ति को मिले, इसके लिए अधिकारी व जनप्रतिनिधि समन्वय के साथ कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारें। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को पेंशन के साथ ही मकान, शौचालय, खानपान, उज्जवला गैस के साथ ही बर्तन खरीदने के लिए 5 हजार का चैक दे रही है। उन्होंने जनता से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने सभी का स्वागत करते हुए लाभार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनहित में जारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है।

 

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि सरकार के 100 दिन पूर्ण करने पर जनपद के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को घर की चॉबी के साथ प्रमाण पत्र व घर के बर्तन खरीदने हेतु 05 हजार का चैक दिया गया। उन्होंने सभी लाभार्थियों को बधार्इ दी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 748 आवास आवंटित है, जिसमें से 536 आवास बनकर पूर्ण हो चुके है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत आवास हेतु 1.30 लाख तथा मनरेगा से 95 कार्यदिवस व वर्तन खरीदने हेतु 05 हजार की धनराशि दी जा रही है। कौशल विकास ग्रामीण योजना के अन्तर्गत गरीब ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद में 310 युवा 03 माह की कौशल विकास ट्रेनिंग ले रहे है व 168 युवाओं को प्लेसमेंट मिला है। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

 

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार, पुलिस अधिक्षक अमित श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या आदि उपस्थित थे।

।रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *